इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों (शारीरिक दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग एवं दृष्टि दिव्यांग) को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 26.07.2023 को बी०आर०सी० बसखारी एवं दिनांक 27.07.2023 को बी०आर०सी० भीटी में एलिम्को कानपुर के सहयोग से मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में एलिम्को से आये विशेषज्ञों द्वारा कुल 234 दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। उक्त बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमोदन दिनांक – 30.08.2023 के पश्चात् एलिम्को कानपुर को ट्राई साइकिल-28, व्हील चेयर-55, सी0पी0 चेयर-35, क्रच-54, वाकिंग स्टिक-01, रोलेटर-46, ब्रेल स्लेट- 08, ब्रेल किट – 08, सुगम्य केन-08 हियरिंग एड-72 एवं कैलीपर-20 क्रयादेश जारी किया गया। एलिम्को मेजरमेंट कैम्प में चिन्हित बच्चों को दिनांक- 11.10.2023 को बी०आर०सी० बसखारी एवं दिनांक 12.10.2023 को बी०आर०सी० भीटी पर बच्चों को उपकरण वितरित किया जायेगा।