इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। टांडा नगर के जुड़वा कस्बा मुबारकपुर में दधिकांदव उत्सव मनाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। यहां पर दधिकांदव उत्सव 9 सितंबर दिन शनिवार को होना है।दधिकांदव उत्सव में भाग लेने वाली समितियों ने शोभा यात्रा के लिए अपनी-अपनी झांकियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।इन्हीं झांकियों पर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रतिमूर्ति स्थापित कर मुबारकपुर कस्बे में शोभा यात्रा निकाला जाता है।नगर के हिंदू परिवारों द्वारा अपने घर के सामने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की आरती और पूजा की जाती है।यह शोभा यात्रा देर रात्रि तक चलता है।
इस शोभा यात्रा में दूर दराज के ग्रामीणों सहित शहरी क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उपस्थिति रहती है।
दधिकांदव उत्सव शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर क्षेत्र मुबारकपुर में श्री दधिकांदव उत्सव महा सेवा समिति मुबारकपुर नाम से कमेटी का गठन किया गया है ।जिसमें संरक्षक गौतम उपाध्याय,मनोज साहू,सुदीप शुक्ला और कमल गुप्ता को बनाया गया है। अध्यक्ष अमित जायसवाल पिंटू महामंत्री संदीप कुमार मांझी उपाध्यक्ष सूर्या गुप्ता,मदनलाल,शिवम चौरसिया शोभा यात्रा अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, उपाध्यक्ष बिरजू जायसवाल, विशाल मद्धेशिया,संगठन मंत्री दिनेश सोनी,अर्जुन आचार्य शोभायात्रा, महामंत्री सुभाष यादव मंच संचालक अजय सोनी,मंत्री लालू माझी,धर्मेंद्र वर्मा और सुमित विश्वकर्मा मंच व्यवस्थापक शेषांत मांझी सहित सदस्य रूपचंद माझी,कप्तान भगत,मूरत गुप्ता,सत्य प्रकाश मद्धेशिया,हीरालाल मोदनवाल,संजय, राजेश सोनी,राहुल पाठक,राहुल चौरसिया,राज मद्धेशिया,राहुल मद्धेशिया,राकेश माझी,अजीत माझी शोभा यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी संभालेंगे ।