इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर, अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत जलालपुर नगर मंडल में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता व आनंद मिश्र के संचालन में नगर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आजादी के 75 वीं वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। जिसमें वीर शहीदों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। भाजपा द्वारा 8 से 13 सितम्बर के बीच मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को समझने और इसे सफल बनाने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कि .मो. जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,विस्तारक घनेश मिश्र, कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद, पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी , मीसम रजा, सुरेश गुप्त,देवेश मिश्र आदि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने भी मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के विषय पर विस्तार पूर्वक विचार प्रकट किया और कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ जुटने हेतु आह्वान किया।इस मौके पर अरुण मिश्र,अली मेहंदी, सोनू गौड़,आशीष सोनी,अजीत निषाद,आशाराम मौर्य, संजय सोनकर,रोशन सोनकर,त्रिभुवन प्रसाद,सुशील अग्रवाल ,मनोज पांडे,संदीप अग्रहरी,दिलीप यादव,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।