इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जनपद अम्बेडकरनगर की टाण्डा तहसील में स्थित ग्राम पंचायत महरीपुर एवं ग्राम पंचायत चिंतौरा के निवासियों की नियति हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलना ही बन गयी थी, यहां के निवासी हर वर्ष बाढ़ काल में जमीन के कटने एवं घरों में पानी घुस आने के कारण बाढ़ काल में परेशानियों का सामना करने को मजबूर थे।वर्ष 2022 में माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ कार्य खंड के अधिकारियों को ग्राम की बाढ़ निरोधक परियोजना बनाकर ग्राम की सुरक्षा करने के निर्देश दिए।
मा. मंत्री श्री स्वतन्त्र देव सिंह एवं शासन की आकांक्षा के अनुरूप विभाग द्वारा ग्राम महरीपुर एवं ग्राम चिंतौरा की सुरक्षा हेतु बाढ़ निरोधक परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया। जिसको स्वीकृत मिलते ही बाढ़ कार्य खंड के द्वारा दिनांक मार्च 2023 से कार्य प्रारम्भ करा दिया गया। उक्त कार्यों में ग्राम महरीपुर की सुरक्षा हेतु 750 मीटर में 3 पंक्तियों में पॉर्क्युपाइन सेट लगाने एवं ग्राम चिंतौरा की सुरक्षा के लिए 900 मीटर में 3 पंक्तियों में पॉर्क्युपाइन सेट लगाने का कार्य लिया गया।दोनों ग्राम की सुरक्षा का कार्य बाढ़ अवधि प्रारंभ होने के पूर्व ही करा लिया गया एव ग्राम महरीपुर एवं ग्राम चिंतौरा की बाढ़ से सुरक्षा सुनिश्चित की गई।आज माननीय जलशक्ति मंत्री जी द्वारा उक्त कार्यों को लोकार्पण किया गया एवं कार्यों से लाभान्वित कृषकों भू स्वामियों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा गया।