इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) राहुल बनकर मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फसाया फिर धर्म परिवर्तन करने के लिए मार पीट कर रहा है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मुस्लिम युवक दाऊद इब्राहिम पुत्र वाजिद अली उर्फ बुद्ध कबाडी निवासी ग्राम मिर्जापुर कोंडरा थाना कोतवाली अकबरपुर का रहने वाला है । यह राहुल बनकर मालीपुर थाना क्षेत्र की एक हिंदू युवती से मोबाइल पर बात करते-करते अपने प्रेम जाल में फंसा लेता है । यह युवक पूर्व में युवती से अपना नाम राहुल गुप्ता बताया करता था। पीडिता प्रेम जाल में आकर धीरे-धीरे हिंदू समझ कर राहुल गुप्ता की जाल में फंस गई और शादी मंदिर मे रचाकर उसके साथ चली गई। तत्पश्चात युवक ने अकबरपुर ने में कई स्थानों पर कमरा लेकर रहा परंतु मुस्लिम होने का एहसास युवती को नहीं हुआ। इसी बीच एक पुत्री भी पैदा हुई जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है। उक्त युवक चोरी छुपे अपने माता-पिता से बात करता था युवती का आरोप है कि राहुल ने मेरा मोबाइल छीन लिया और अपने आप को मुस्लिम धर्म से बता रहा है मुस्लिम से हिंदू बन कर राहुल जबरिया मुझे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बना रहा है। बीते वर्ष माह नवंबर में अपने घर मिर्जापुर कोडरा लेकर गया और वहां पहुंचकर विपक्षी के पिता वाजिद अली उर्फ गुड्डू कबाडी, माता अज्ञात, भाई वारिस, इब्राहिम, माशूफा पुत्र वाजिदअली और विपक्षी की बहन अफसाना, साहिबान, व रुकसाना मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रहने व धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते हैं साथ ही मारते पीटते तथा प्रताड़ित करते हैं । इन सभी के द्वारा बीते छः अगस्त की रात में भद्दी भद्दी गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे मारा पीटा गया और धमकी दिया गया। पीडिता ने बताया कि किसी तरीके से इन सबके चंगुल से छूटकर प्रार्थना पत्र दे रही हूं।