इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्थल निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आया कि इसके पूर्व नवंबर 2022 एवं मार्च 2023 में दो और बैनामा हो चुका हैं। इस तरह संपूर्ण राइस मिल का बैनामा चार प्लाटों के रूप में निर्माण और सड़क को छुपा कर किया गया।जिलाधिकारी अंबेडकर नगर ने उक्त चारों बैनामाें को मिलाकर उक्त का निरीक्षण किया और यह पाया कि आलोच्य एक ही राइस मिल का बैनामा चार प्लाटों में एक ही परिवार के विभिन्न व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। उक्त राइस मिल अकबरपुर जलालपुर चिन्हित मार्ग पर स्थित था और इसके अलावा उक्त प्लाट में पहुंचने का कोई और रास्ता नहीं था।यद्यपि राइस मिल के कुछ निर्माण को गिराया जा चुका है लेकिन फिर भी मौके पर काफी निर्माण मिला। इसके अतिरिक्त उसमें एक धर्म कांटा चलता हुआ पाया गया। संपूर्ण प्लाट पर पहुंचने का एक ही मार्ग है। इसके अतिरिक्त तहसील टांडा के ग्राम चिंतौरा में माह जुलाई 2023 में पंजीकृत कराए गए बड़े बैनामे में जिलाधिकारी महोदय ने जांच कराकर 1,29,230 रुपए की स्टांप कमी पकड़ी। करापवचना के दृष्टिगत एक ही राइस मिल को चार भाग में विभक्त करके कराए गए बैनामें में जिलाधिकारी ने पकड़ी 43,01,470 रुपए की स्टांप चोरी।