इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फौब्बारा तिराहा शहजादपुर अकबरपुर में शिलाफलकम का अनावरण किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर, विद्यालय के अध्यापक, नगर पालिका परिषद की महिलाओं, छात्र/छात्राओं तथा अन्य लोग की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा फोब्बारा तिराहा से सरस्वती विद्या मंदिर शहजादपुर तक निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्यक्रम, ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम तथा जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका में आयोजित किया जाएगा। 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वर्तमान में ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा एवं मुठ्ठी भर मिट्टी/ अक्षत का संग्रह किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों तथा आमजनमानस को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु अपील की है। विद्यालयो के प्रार्थना के बाद माटी गायन, सेल्फी विद पंच प्रण, जिलेवार पुरस्कार वितरण, लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों/ नगर पंचायतो को पुरस्कृत करना, स्लोगन/ निबंध लेखन प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस , एन वाई के एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जाय। स्कूल एवं कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाए आयोजित की जाएगी। छात्र और शिक्षक पंच प्रण प्रतिज्ञा लेंगे, सेल्फी अपलोड करेंगे। वीरों का सम्मान एवं अभिनंदन।
ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर के कार्यक्रमों में सिला फलकम, पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी वसुधा बंदन, वीरों का बंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रीयगान शामिल है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत(चावल) में लेकर पंचप्रण शपथ दिलाया गया।