इस न्यूज को सुनें
|
उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ में आज ऑक्सीजन सिलेंडर फटने का बड़ा मामला सामने आया, जिसमें दो कर्मचारियों के चिथड़े उड़ गए. इन दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ के बालागंज चौराहे के पास एक अस्पताल के बाहर उस वक्त एक तेज धमाका हुआ जब ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.
इस दौरान सिलेंडर सप्लाई करने वाले दो कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए और उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए.
इस दौरान दोनों कर्मियों के शरीर के कई हिस्से उड़ गए, आम लोगों ने ऐसे सड़क पर हाथ पैर पड़ा देखा काफी दहशत में आ गए. वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालात बेहद नाजुक है।
राजधानी लखनऊ स्थित जीपीएस अस्पताल में सिलेंडर सप्लाई करने के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट से आरिफ और शोभित नाम के दो कर्मी डाले से निकाले थे. दोनों जैसे ही अस्पताल के बाहर डाला खड़ा करके पीछे जाकर डाले से सिलेंडर उठाने का प्रयास किया वैसे ही एक सिलेंडर में तेज धमाका हुआ और वो फट गया. जैसे ही यह हादसा हुआ वैसे ही आरिफ और शोभित उछलकर दूर गिर गए जिसमें उनके हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्सों के चीथड़े उड़ गए.
इस घटना के बाद खून से लथपथ दोनों का शरीर सड़क पर देख लोग भयभीत हो उठे. इस घटना की जानकारी लोगों ने तुरंत 108 नंबर पर फोन करके दी और थोड़ी ही देर में एंबुलेंस और लोकल थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया और इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी दोनों का इलाज प्राथमिकता है. इसके बाद जांच कर हादसे की वजह की जानकारी की जाएगी.