इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 17 सितंबर 2023। माननीय मुख्यमंत्री जी के वन ट्रिलियन इकोनॉमी के सपने को साकार करने हेतु स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के विज़न में तहसील टांडा अंतर्गत गाटा संख्या 100 एवं 101 खेतापुर (निकट महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर) में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पूर्वांचल मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं कैंसर संस्थान मेडिकल मिशन हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का शिलान्यास किया गया। विश्वकर्मा जयंती/ माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्वांचल मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य जिलाधिकारी महोदय द्वारा ईट रख कर सुभारंभ किया गया।माननीय मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में इसके निर्माण से जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी।