इस न्यूज को सुनें
|
नगरीय प्रा० स्वा० केंद्र पर जिलाधिकारी ने दीप जलाकर स्वास्थ्य मेले किया शुभारंभ
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 17 सितम्बर 2023।प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देश दिनॉक 11.9.2023 के क्रम में दिनांक 13 सितम्बर 2023 को जनपद स्तर पर ‘आयुष्मान भवः” अभियान का शुभारम्भ किया जा चुका है।”आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत विश्वकर्मा दिवस/माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आज दिनाँक 17.9.2023 को जनपद के समस्त सामु०/ प्रा०स्वा०के०/ नगरीय प्रा०स्वा०के० पर आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।प्रा०स्वा०के० बेवाना मे माननीय श्री श्याम सुन्दर वर्मा (साधू वर्मा) जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का भव्य शुभारम्भ किया गया।
स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजों को निःशुल्क जाँच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया गया तथा आयुष्मान टीम द्वारा पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया, प्रा०स्वा०के० बेवाना मे डा० मुकुल त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाया गया स्वास्थ्य मेले मे अव्यवस्था न हो इस हेतु प्रशासन की तरफ से स्थानीय पुलिस बल उपलब्ध कराया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मेला परिसर मे लगे स्टाल / प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया साथ ही मेला परिसर मे झाडू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर केक भी काटा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला पंचायतराज अधिकारी, डा० बीरेन्द्र झा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० रामानन्द सिद्धार्थ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० संजय कुमार वर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० पी०के० बादल नोडल अधिकारी आयुष्मान भवः अभियान, डा० आशुतोष सिंह उप जिला कुष्ठ अधिकारी, डा० नूरआलम अधीक्षक प्रा०स्वा०के० अकबरपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर एन०एच०एम० आदि सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया स्टाफ व पात्र लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।