इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर देशभर में विशेष पूजा और प्रार्थना की जा रही हैं। पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए लोग मंदिरों में भजन कीर्तन, अखंड रामायण के पाठ कर रहे हैं, तो जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं। इसी क्रम में देश में भाजपा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देश में सभी शक्ति शक्ति केंद्र वाजिदपुर में कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,विनोद कुमार आदि,शक्ति केंद्र आर्यकन्या में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,नगर संयोजक आनंद मिश्र आदि शक्ति केंद्र जलालपुर देहात नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर मंत्री अमित मद्धेशिया,शक्ति केंद्र जलालपुर मध्य में नगर उपाध्यक्ष डेविड गोरे,सभासद सीतल सोनी,सभासद अजीत निषाद आदि ने विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चना का पीएम की लंबी आयु की कामना की ।संजीव मिश्र ने बताया कि पीएम ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है. चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस मौके पर विभिन्न शक्ति केंद्रों पर आशाराम मौर्य,सतनाम सिंह,दिलीप यादव,आशीष सोनी,देवेंद्र मिश्र,विजय गुप्त आदि मौजूद रहे।
खबरों तथा विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-
मोबाइल नंबर 9838 41 1360