इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के 29 स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोति मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दौरान 1627 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान 102 चिकित्सकों के साथ 160 पैरा मेडिकल स्टॉफ तैनात था।
मेले में 534 पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। 609 लोगों की कोविड जांच हुई। मेले में इलाज कराने वालों में 712 पुरुष, 722 महिला व 193 बच्चे शामिल थे। नोडल अधिकारी डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि आरोग्य मेले में बुखार के 122, नेत्र रोग के 63, मलेरिया के 66, लीवर के 162, गैस्ट्रो के 151, शुगर के 145 और स्वचा रोग के 48 मरीजों की जांच करने के साथ उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य केंद्र मोहसिनपुर मंसूरपुर में डॉ. अमित सिंह व डॉ. विजय प्रताप ने स्वास्थ्य मेले में 60 मरीजों का इलाज किया। शेखपुरा निवासी रीना की जांच में खून की कमीं मिली। केंद्र पर उन्हें खून चढ़ाया गया। रीना गर्भवती हैं। सीएचसी भीटी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 58 मरीजों का इलाज किया गया।