इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भगाही नहर में एक महिला का शव उतरता देख स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर उसकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने भगाही नहर में एक महिला का शव उतरता हुआ देखकर बसखारी पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, हेड कांस्टेबल दीपचंद, कांस्टेबल मुंशी यादव, कांस्टेबल जेपी सरोज पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक महिला की पहचान फूला देवी (60) पत्नी राममिलन निवासी अशरफपुर सुल्तानपुर थाना संम्मनपुर के रूप की है। जिसे पंचनामा भरवाते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, और वह दो दिन पूर्व घर से गायब हो गई थी। इस संदर्भ में परिजनों के द्वारा गुमशुदी का मामला भी दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि मौके पर परिजनों की मौजदगी में महिला के शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।