इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विविध कार्यक्रम समय समय पर होते रहते हैं । न्याय पंचायत मुंडेरा के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर मुंडेरा में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई , जिसमें 12 विद्यालय के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के प्रभारी नोडल शिक्षक संकुल दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दौड़ ,लंबी कूद , कबड्डी ,खो खो ,समूह गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,सुलेख प्रतियोगिता संपन्न हुई।
निर्णायक दिनेश चौरसिया और आनन्द कुमार की देखरेख में हुई 50 मीटर दौड़ में इतिहास प्रथम, शिवांश द्वितीय ,आनंद तृतीय और सोनाली प्रथम ,रितिका द्वितीय, खुशी तृतीय , 100मीटर दौड़ में प्रियांशु यादव प्रथम, शिवम यादव द्वितीय,रौनक सिंह तृतीय तथा सोनम प्रथम, मानसी द्वितीय ,अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अंकित कुमार प्रथम ,इतिहास द्वितीय, कृष्णा तृतीय एवम गुलशन अंजुम प्रथम ,रितिका द्वितीय ,सृष्टि तृतीय रहे। लम्बी कूद में प्रियांशु प्रथम ,अंकित कुमार द्वितीय ,इतिहास तृतीय एवम सोनम प्रथम, रितिका द्वितीय , गुलफशाअंजुम तृतीय रहे।कबड्डी में बालक वर्ग में प्रा0वि0रसूलपुर मुंडेरा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर द्वितीय , बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर मुंडेरा प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर मुंडेरा द्वितीय स्थान पर रहे। समूह गान एवं सांस्कृतिक का कम में प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताएं संपन्न हो जाने के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें लाल जीत राजेश कुमार मौर्य, बाबूराम यादव, सन्तोष कुमार,निसार अहमद ,अभिषेक दुबे ,सुमित सिंह ,गौतम ,राकेश मिश्र , प्रवीण पांडेय, दीपक वर्मा,अमित कुमार,मुलायम यादव, श्रीमती शाहीन बानो, आरती गौतम ,सादिया खातून आदि ने सहयोग किया। नोडल शिक्षक संकुल दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।