इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर महोत्सव के अवसर पर मिनी मैराथन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। 28 वां अंबेडकर नगर महोत्सव के अवसर पर आज सुबह एकलव्य स्टेडियम से हवाई पट्टी तक ओपेन महिला/पुरुष वर्ग का 10 किलोमीटर मिनी मैराथन संपन्न हुआ इसके उपरांत हवाई पट्टी पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्कूलों छात्र/छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता किया गया,जिसमे कुल प्रतिभागी विद्यालयों की संख्या 10 थी।
प्रतिभागी बच्चों की कुल संख्या 18 थी।एवम 9 ग्रुप में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान मिश्रीलाल आर्य कन्या टांडा की छात्रा मुस्कान वर्मा कक्षा 11 अनुराधा कक्षा 11 ब्लॉक टांडा द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबर पुर की छात्रा अंशिका कक्षा 11 एवं संजना कक्षा 12 तृतीय स्थान अमर गांधी इंटर कॉलेज जलालपुर की छात्रा जुलेखा क्लास 11,विजयलक्ष्मी क्लास 12,द्वारा प्राप्त किया गया।उपरोक्त प्रतियोगिता में ,मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं समस्त विभाग के समस्त अधिकारी गणों की गरिमामई उपस्थिति रही तथा सभी द्वारा बच्चों के प्रयासों को सराहा गया।