इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। महात्मा गांधी जयंती एवं अनीस नेशनल इंटर कॉलेज पहितीपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अंबेडकर नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रमाशंकर सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। इसके बाद महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,राजनीतिक, सामाजिक व्यक्तियों के अलावा जनपद सुल्तानपुर से श्री राजेश तिवारी,सुनील शर्मा,योगेश पांडेय,विजयपाल,इंतजार अहमद पिंटू,अनवर अंसारी,जफीर अहमद,आरिफ खान,हारून खान,ममनून आलम के अलावा क्षेत्र से सतीश प्रजापति,जफर मूसा,राम कुमार पाल, जियाउद्दीन अंसारी, जिला पंचायत रहे रविन्द्र निषाद, सुनील गौड़, औरंगनगर ग्राम प्रधान शादिक कुरैशी, शहजादे खान, अरशद खान मौजूद रहे। ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य और जन प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक मो०अनीस खां ने क्रार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360