इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 4 अक्टूबर 2023। भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी आकांक्षी ब्लॉकों में संकल्प सप्ताह 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन 4 अक्टूबर 2023 को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का कार्यक्रम तीनों ब्लाकों में संचालित किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आकांक्षी विकासखंड टांडा के सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकल्प सप्ताह सबकी आकांक्षाए सबका विकास आज का मुख्य थीम है। जिनमे गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चो का अन्नप्राशन,सुपोषित परिवार संतुलित आहार,महिलाओं एवं बच्चों का वजन ,पोषण वाटिका, किचेन गार्डन पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पोषण पर विस्तार पूर्वक उपस्थित कार्यकत्री एवं आम समुदाय को जागरूक किया गया।इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा 11 महिलाओं की गोद भराई तथा पांच बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, खंड विकास अधिकारी टांडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी टांडा, ब्लाक प्रमुख टांडा, सीडीपीओ टांडा, सभी मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहे।इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भियांव ब्लॉक तथा भीटी में भी आयोजित किया गया।भियांव में परियोजना निदेशक /नोडल अधिकारी, डीपीओ, cm fellow गरिमा चौधरी,एडीओ आईएसबी प्रदीप डूबे, प्रभारी चिकत्साधिकारी भियांव, सीडीपीओ टांडा और जहागीरगंज उपस्थित रहे।भीटी में नोडल अधिकारी /जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी भीटी और सीडीपीओ फूलकुमार गौतम, बीडीओ भीटी उपस्थित रहे।