इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। माननीय न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय / कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के कम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला कारागार अम्बेडकरनगर में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों की रिहाई हेतु दिनांक 18.09.2023 से दिनांक 20.11.2023 तक अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष अभियान 2023 चलाया जाना सुनिश्चित हुआ है।
उक्त विशेष अभियान के आयोजन के क्रम में आज दिनांक 04.10.2023 को जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में माननीय महोदय के विश्राम कक्ष में श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर, डा० सदानन्द गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर, श्री संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनरग एवं श्री छोटे लाल सरोज डिप्टी जेलर, जिला कारागार अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध प्रारूप के आधार पर रिहाई की कार्यवाही करवाने हेतु बैठक आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिला कारागार अम्बेडकरनगर द्वारा उपलब्ध कराये गये विचाराधीन बन्द्रियों की सूची में से 14 ऐसे बन्दियों की अनुसंशा की गई जिनको इस विशेष अभियान के अंतर्गत रिहाई का लाभ दिया जा सकता है माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के कम में इस विशेष अभियान में उन बंदियों की रिहाई हेतु प्रयास किये जायेंगे जिनकी जमानत सक्षम न्यायालय से हो चुकी है परन्तु अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति की वजह से वे न्यायालय में जमानतदार प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं। अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के विशेष अभियान के तहत अक्टूबर व नवम्बर माह में प्रत्येक सप्ताह बंदियों की रिहाई हेतु बैठक आयोजित की जायेंगी एवं बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर विचाराधीन बन्दियों की रिहाई हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेंगी।