इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस थीम “Our Time is now- Our Rights, Our Future”के कार्यक्रम का आयोजन जयराम वर्मा बालिका इन्टर कॉलेज अकबरपुर में किया गया। कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य, महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टाप सेन्टर, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 आदि के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को चिन्हित कर आवेदन के लिए कहा गया। कार्यक्रम में शालिनी ओझा महिला कल्याण अधिकारी ,गायत्री सिंह जिला समन्वयक, विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।