इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के विकास खण्ड बसखारी स्थित नगर पंचायत अशरफ किछौछा के बिठलापुर के उचित दर विक्रेता श्री राम सुरेश की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। विक्रेता द्वारा अवगत कराया गया कि उसकी दुकान से 279 कार्ड पात्र गृहस्थी के तथा 10 अन्त्योदय के कुल 289 राशन कार्ड सम्बद्ध है, जिसमे से 154 कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। विक्रेता द्वारा प्रस्तुत स्टाक रजिस्टर / वितरण रजिस्टर का अवलोकन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया जिसमें माह सितम्बर, 2023 तक प्रविष्टि अद्यावधिक पायी गयी माह अक्टूबर 2023 की प्रविष्टि विक्रेता द्वारा लाभार्थियों के हस्ताक्षर / निशानी अंगूठा नहीं पाया गया दुकान पर अन्य सूचनाओं का प्रदर्शन अद्यावधिक न पाये जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी को विक्रेता का स्टाक एव वितरण जब्त करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित महिला जनसमूह से राशन वितरण के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की गयी महिला जनसमूह द्वारा अवगत कराया गया कि उचित दर विक्रेता से यूनिट के सापेक्ष निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त होता है उन्हें उचित दर विक्रेता से कोई शिकायत नहीं है। जांच के समय विक्रेता की दुकान पर पंचायत सहायक / सी०एच०ओ० के माध्यम से बनने वाले आयुष्मान कार्डों के बारे में भी पूछ-ताछ की गयी, जिसके सम्बन्ध में विक्रेता द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा प्रयास करके सी०एच०ओ० के माध्यम से उनके यहां से सम्बद्ध पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवा करके संतृप्त कर दिया गया है तथा वही लोग बचे हैं जो लोग बाहर रहते हैं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा विक्रेता को अपनी दुकान पर समस्त सूचनाओं का प्रदर्शन करने तथा निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न देने का निर्देश दिया गया तथा यह स्पष्ट किया गया कि आगे भी इसी प्रकार से अन्य विकास खण्डों के उचित दर विक्रेताओं के यहां भी गोपनीय तरीके से औचक निरीक्षण लगातार किया जायेगा। इसके साथ ही समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों / पूर्ति निरीक्षकों एवं नोडल अधिकारी / पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित या गया कि अपने -अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर लाभार्थियों से फीड बैक प्राप्त करें एवं राशन वितरण प्रणाली पर सर्तक दृष्टि बनाये रखें। राशन वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली स्वीकार नहीं की जायेगी तथा शिकायत मिलने पर गोपनीय तरीके से जाचं कराकर उचित दर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।