इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 17 अक्टूबर 2023। शासन स्तर से विकास कार्यक्रमों की जारी नवीन रैंकिंग में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में विकास कार्यक्रमों में जनपद अंबेडकर नगर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना पंचम लहराया है। तथा कानून व्यवस्था में जनपद अंबेडकर नगर प्रदेश में 13वां रैंक प्राप्त किया है। प्रदेश के ओवरऑल विकास में जनपद अंबेडकर नगर का आठवां रैंक प्राप्त हुआ है। अवगत कराना है कि शासन स्तर से सेक्टर वार तीन दिवस में रैंकिंग जारी की जा रही है।और ओवरऑल रैंकिंग भी जारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसका श्रेय अधिकारियों ,कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग को दिया। और आशा है कि हमारा जनपद सदैव इसी तरह शीर्ष स्थान पर बना रहेगा।