इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 27 अक्टूबर 2023। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा माननीय विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा अन्य अधिकारी/जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर से कलश वाहन को उत्सव के माहौल में हरी झंडी दिखाकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना की गई। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी की मेरा देश अमृत कलश यात्रा के संबंध में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अवगत कराना है कि आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर तथा जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रत्येक स्तर के कार्यक्रम में जन सहभागिता रही समस्त कार्यक्रम उत्सव के माहौल में जनपद में मनाया गया। 25 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई तथा लोहिया भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्राएं व सांस्कृतिक विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा एवं मुठ्ठी भर मिट्टी/ अक्षत का संग्रह किया गया।