इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 30 अक्टूबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी ।बैठक के दौरान राष्ट्रीय मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा- जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, दवाओं की उपलब्धता,टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि के साथ-साथ आशा भुगतान की समीक्षा की गयी है। समीक्षा मे कम उपलब्धि वाले चिकित्सा अधीक्षकों को अतिशीघ्र गुणात्मक सुधार लाये जाने हेतु चेतावनी दी गयी है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में और तेजी लाया जाए। जनपद अंबेडकरनगर को मंडल में हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रथम स्थान तथा प्रदेश में हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।