इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 30 अक्टूबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी कर CM DESHBOARD,कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये, गोष्ठी के प्रारम्भ में जनपद के विभिन्न थानों/चौकियों से आये पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारीगण द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये तदोपरान्त जनपद में अपराध की घटनाओं की समीक्षा कर उस पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए गये जो कि निम्नानुसार हैं-
वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिये।अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के अपराध में कमी लाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दर्शाये गये बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधीनस्थों का ध्यान आकर्षित कराते हुये निर्देशित किया गया जिसमें कहा गया कि महिला जागरुकता हेतु चलाये जा रहे अभियान को सक्रिय रखा जाये तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र में फूट पैट्रोलिंग नियमित की जाये व इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर अपराध की जानकारी भी ली जाये, थानों में चिन्हित टॉप-10 अपराधियों की लगातार निगरानी रखी जाये व प्रत्येक माह इसको अपडेट किया जाये ।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि महिला सम्बन्धी अपराधों व अन्य अपराधों में लम्बित विवेचना व आंशिक रूप से लम्बित विवेचना के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत की गई कार्यवाही व थानों पर पकड़े गए अपराधियों के गैंगों के विरुद्ध गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1)/गुंडा/एचएस के अंतर्गत कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही, माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही एवं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गई। गैंग पंजीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए माफियाओं (गौ तस्कर माफिया/वन माफिया/शिक्षा माफिया/भू-माफिया/खनन माफिया/अवैध शराब माफिया के चिन्हीकरण हेतु निर्देश दिए गए।
उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाये हेतु चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति के सम्बन्ध में विशेष जोर देते हुये कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने निकट पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन अपने निकट पर्यवेक्षण में रुचि लेकर करें, जिससे जनपदीय पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को अधिक सशक्त एवं जागरुक बनाया जा सके नियमित रुप से थानाक्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को जागरुक करें साथ ही साथ उस गांव के व्यक्तियों को भी महिला अधिकारों के प्रति जागरुक करें ।IGRS व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में तथ्यात्मक सुस्पष्ट आख्या लगायें व शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें।
जनपद में गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी के सम्बन्ध में खोजबीन कर सर्विलांश के माध्यम से बरामदगी करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।साइबर अपराध के सम्बन्ध में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुये विभिन्न प्रार्थनापत्रों के निस्तारण करने व पीडित को संतुष्ट करने के निर्देश दिये।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान कन्विक्शन के तहत जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने व अपराधियों के विरुद्ध मा0 न्यायालय में विचाराधीन मुकदमें मे पैरवी कर अधिकाधिक सजा कराये जाने व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा अपराधों के अनावरण के सम्बन्ध में एवं गंभीर अपराधों/संसनीखेज को पोर्टल पर फीड किये जाने के तथा निस्तारित अभियोगो के सम्बन्ध मे समीक्षा एव चिन्हित माफिया जो की मा0 न्यायलय मे विचाराधीन है की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी अपराध (बलात्कार/पॉक्सो) के सम्बन्ध मे अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रूप से कठोरतम सजा दिलाये जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने आदि के संबंध में आम जनमानस को जागरुक किया जाए साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।इसी क्रम मे श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान दृष्टि के अन्तर्गत समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजानिक स्थानों संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित CCTV कैमरों के सम्बन्ध मे समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सांय काल पुलिस बल द्वारा स्थान बदल बदल कर पैदल गस्त करने तथा वाहनों की चेकिंग किए जाने के भी निर्देश दिए गए। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और त्यौहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,एसपीओ,जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी सहित जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।