इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 31 अक्टूबर 2023। विकास कार्यों के समीक्षा के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इसके उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट/चेक वितरण किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 04 करोड़ 11 लाख का डेमो चेक लाभार्थियों को वितरित किया गया। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत पूर्व निर्मित नलकूपों पर (2015-16) डीजल पंप सेट का वितरण किया गया, जिसमें माननीय मंत्री जी द्वारा कुल 06 लाभार्थियों को तथा कुल 60 लाभार्थियों को 60 डीजल पंपसेट वितरित किया गया।
इसी क्रम में उद्योग विभाग द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत एक लाभार्थी को 50 लाख,एक लाभार्थी को 30 लाख रुपए का डेमो चेक वितरित किया गया। प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को 25 लाख का डेमो चेक वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को 10 लाख,एक लाभार्थी को 9 लाख एवं एक लाभार्थी को 15 लाख का डेमो चेक वितरित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत कल 11 लाभार्थियों को एक-एक सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
इसके उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/शिक्षिकाओं को टेबलेट वितरण किया गया,जिसमें विकासखंड अकबरपुर में कुल 05, कटेहरी में कुल 5 एवं बसखारी में कुल 05 शिक्षकों को माननीय मंत्री जी द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया।