इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। गरीब माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट द्वारा कराये जा रहे सामूहिक शादी समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। शुक्रवार 3 नवंबर को होने वाले शादी समारोह में भव्यता के साथ-साथ उन माता-पिता के सपने साकार होने जा रहे हैं। जो अपनी पुत्री का विवाह ऐतिहासिक एवं राजवाड़े की भाति करने का स्वप्न देखते हैं। जिनकी चाहत प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट विगत कई वर्षों से पूरी कर रही है। इसी बीच देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति महोदय द्वारा 3 नवंबर को होने वाले शादी समारोह के आयोजन टीम को बधाई देते हुए शुभ आशीर्वाद प्राप्त हुआ राष्ट्रपति के निजी सचिव द्वारा प्राप्त मेल से टीम के सदस्य काफी उत्साहित है और कार्यक्रम की भव्यता को जमीनी हकीकत देने के लिए आशा अतीत प्रयास कर रहे हैं। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कई माननीय केंद्रीय मंत्रियों एवं राष्ट्रपति महोदय का बधाई संदेश प्राप्त हुआ है जिससे हमारी पूरी टीम काफी उत्साहित है।