इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 2 नवंबर 2023।मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ० प्र० लखनऊ के पत्र संख्या – एस०पी०एम०यू० / एन०एच०एम० / आर0आई0 / 2023-24 / 5999-2 दिनॉक 26.10.2023 के क्रम मे डिप्थीरिया के बढ़ते हुए केसों एवं स्कूल न जाने वाले बच्चों मे डी०पी०टी० / टी०डी० कबरेज की अधोप्रगति की समीक्षा के उपरान्त स्कूल आधारित डी०पी०टी० / टी०डी० टीकाकरण अभियान दिनॉक 01 नवंबर 2023 से 10 नवम्बर 2023 के मध्य गैर टीकाकरण दिवसों में संचालित किया जाना है। अभियान के दौरान 01 से 16 वर्ष तक के डी०पी०टी०/टी०डी० टीका से बंचित बच्चों को आच्छादित किया जाना है।
उक्त के क्रम में डिप्थीरिया आउटब्रेक की रोकथाम हेतु स्कूल आधारित टीडी/ डीपीटी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय सूरापुर टाण्डा अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा किया गया। अपर चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डिप्थीरिया आउटब्रेक रोग अन्य जिलों में फैला है इसके रोकथाम हेतु विद्यालयों/आंगनबाड़ी केंद्रों में एक वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों को अभियान के माध्यम से टीकाकरण कराया जा रहा है। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं से पठन पाठन के बारे में जायजा लिया गया।बच्चों द्वारा पठन-पाठन के बारे में सकारात्मक उत्तर दिया गया। इस अवसर पर डा० राजकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० बीरेन्द्र झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० रामानन्द सिद्वार्थ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, आरती यादव डी०एम०सी० एस०एम० नेट, रंजीत कुमार वर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी टाण्डा एवं विद्यालय के बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित रहे ।