इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जेलर श्री गिरिजा शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के लिए करवा चौथ के अवसर पर विशेष इंतजाम किए गये। कारागार में बंद 35 महिला बंदियों में से 04 महिला बंदियों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा तथा चांद देखकर विधि-विधान से पूजा करने के बाद अपना व्रत खोला। व्रत में प्रयुक्त होने वाली सामग्री करवा, सिंगार, मिठाई एवं अन्य सामग्री कारागार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। जेलर श्री गिरिजा शंकर यादव के इस पहल से महिला बंदी अत्यंत प्रसन्न हुई एवं जेल प्रशासन की प्रसंशा की।