इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। अनियंत्रित पिकप की टक्कर से ऑटो पलटा, ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि रविवार की सुबह राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल कम्हरिया मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से सवारियों से भारी ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार फूलमती पत्नी चंद्रपति, प्रेमशीला पत्नी उमेश चंद्र जायसवाल की मौत हो गई वहीं प्रतिमा पत्नी मदनलाल, सुनीता पत्नी इंद्रेश, लीलावती पत्नी सभापति निवासीगण देवलर की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑटो में सवार लोग सरयू नदी के तट पर स्नान करने जा रहे थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभारी बेचू सिंह यादव ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी थानाध्यक्ष प्रभारी बेचू सिंह ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।