इस न्यूज को सुनें
|
*दीपावली डबल खुशियों वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना*
उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल किया गया वितरण शुभारंभ योगी आदित्यनाथ ने किया।
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 10 नवंबर 2023। दीपावली पर्व के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलिंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित कर किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी का डेमो चेक एवं डेमो सिलेंडर मौके पर उपस्थित माननीय एमएलसी,माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी गण द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ का लाइव प्रसारण जनपद अंबेडकर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि माननीय एमएलसी हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष माo त्रयंबक तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पात्र लाभार्थियों की उपस्थिति में दिखाया गया।
इस दौरान माननीय मुख्य अतिथि हरिओम पांडे जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पात्र लोगों के लिए जनहितकारी योजनाए निरंतर धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरकार के मंशा के अनुरूप इस योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिया जाएगा यदि ई केवाईसी में किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी गैस एजेंसी के माध्यम से समन्वय स्थापित कर तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।