इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। मानव जीवन में मां लक्ष्मी का अत्यधिक महत्व है बिना मां लक्ष्मी के कोई भी कार्य संभव नहीं है इसलिए हम सभी को मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए उक्त बातें जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा तिघरा में स्थापित मां लक्ष्मी मूर्ति के पंडाल का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कही।
कमेटी अध्यक्ष राजन सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
तत्पश्चात वैदिक मंत्रों एवं मां लक्ष्मी के गगन भेदी जयकारो के बीच मुख्य अतिथि ने मां लक्ष्मी के पंडाल का फीता काट कर शुभारंभ किया।
लक्ष्मी मूर्ति उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी देवी देवताओं के पूजा अर्चना के साथ-साथ लक्ष्मी माता की भी पूजा अवश्य करनी चाहिए क्योंकि बिना लक्ष्मी जी के किसी का कार्य नहीं चलने वाला है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रुद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह, आलापुर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव, अशोक उपाध्याय, भाजपा नेता मंडल मंत्री गोविंद साहब अनिल सिंह, राजकुमार सिंह,भाजपा नेता वरुण सिंह, अभिषेक प्रजापति, राकेश उर्फ बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, यगुनाथ यादव सहित समस्त ग्रामवासी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।