इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 20 नवंबर 2023। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में प्रातः 9:30 बजे से आर्य कन्या महाविद्यालय टांडा, अंबेडकर नगर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव (सांस्कृतिक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी सुनील यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राoविo दo अधिकारी अंबेडकर नगर एवं वशिष्ठ अतिथि जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी एवं खंड विकास अधिकारी टांडा अनुराग सिंह द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें समूह लोक नृत्य विकासखंड टांडा को प्रथम स्थान, एकल लोक नृत्य महिला में मिश्रीलाल आर्य करना इंटर कॉलेज प्रथम स्थान, समूह लोक गीत में टांडा प्रथम स्थान, एकल लोकगीत में गौरव शुक्ला अकबरपुर प्रथम स्थान, कहानी लेखन में भूमि अग्रहरि टांडा प्रथम स्थान, भाषण प्रतियोगिता में निश्म अंसारी टांडा प्रथम स्थान, फोटोग्राफी समूना अजीज टांडा प्रथम स्थान, प्रिंटिंग प्रतियोगिता में असीर कौमी इंटर कॉलेज प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान मौके पर काशी नाथ जिला युवा कल्याण अधिकारी अम्बेडकरनगर, अतुल कुमार सिंह, मो० मोनिस हाशमी, अजय प्रताप यादव, सुश्री ज्योति मौर्य क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अम्बेडकरनगर, विशाल श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, सूर्य प्रकाश पाण्डेय पत्रवाहक, प्रवीण कुमार गुप्ता यूथ आईकन अम्बेडकरनगर, सूर्यनाथ, अमरजीत, पन्तलाल एवं मिश्रीलाल आर्य कन्या इण्टर कालेज टाण्डा, आर्य कन्या महाविद्यालय टाण्डा अम्बेडकरनगर के समस्त अध्यापक / अध्यापिका आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।