इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहर्ता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये प्रभावी रणनीति तैयार करने हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता तथा सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियो का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27-10-2023 को किया जा चुका है। *दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक निर्धारित है। इस अवधि में दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान तिथियां अवशेष हैं।* निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05-01-2024 को किया जायेगा। उक्त पुनरीक्षण में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के उद्देश्य से आवश्यक है कि इस पुनरीक्षण में युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक ‘कोआर्डिनेटर’ एवं ‘हेल्पडेस्क’ की स्थापना करायी जाय तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा भी करा दी जाय। प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाय ताकि पात्र छात्र सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष सहयोग लिया जाय और शैक्षणिक संस्था में एनएसएस कोआर्डिनेटर विद्यमान होने की दशा में उन्हें ही पंजीकरण कोआर्डिनेटर के रूप में नामित किया जाए।प्रत्येक कालेज के एक कक्ष को ‘वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष के रूप में स्थापित किया जाय, जिसमें कालेज में उपलब्ध संसाधनों (कम्प्यूटर, यूपीएस एवं इण्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि) का उपयोग करके अर्ह मतदाताओं का ऑन लाइन पंजीकरण की कार्यवाही सम्पादित की जाय।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे पी०डब्ल्यू०डी० जो पंजीकृत नहीं है, को चिन्हित किया जाए और उन्हें निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित किया जाए।चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए जिले में सभी प्रशिक्षणों में पी०डब्ल्यू०डी० की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल किया जाए। पी०डब्ल्यू०डी० के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाय।एक सक्रिय बाधा-मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल है। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौके पर उपस्थित हुए हैं।