इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय जूनियर बालक वर्ग में कुश्ती, हैण्डबाल, भारोत्तोलन एवं हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में आज दिनांक 22 नवम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से जनपद स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालकों की कुश्ती, हैण्डबाल, भारोत्तोलन एवं हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है :- हॉकी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच स्टेडियम-ए एवं स्टूडेन्ट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम-ए की टीम ने 3-1 से स्टूडेन्ट क्लब के हराया। दूसरा मैच हिन्द क्लब एवं आजाद क्लब के बीच खेला गया, जिसमें हिन्द क्लब 2-1 से विजेता रही। तीसरा मैच हॉकी क्लब एवं अम्बेडकर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें हॉकी क्लब 3-2 से विजेता रही। चौथा मैच सुपर क्लब एवं स्टेडियम-बी के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम-बी ने 2-0 से सुपर क्लब को हराया। पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम-ए एवं हिन्द क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए ने 3-2 से हिन्द क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल हॉकी क्लब एवं स्टेडियम बी के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम-बी ने 3-1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम-ए एवं स्टेडियम-बी के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए ने स्टेडियम-बी को 2-1 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में मो० सहरान, अनीस पाल, मो० मलिक, शिवा, मो० ओसामा खान, आकाश कुमार एवं कृष्णा राजभर ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
कुश्ती प्रतियोगिता कुल 10 भार वर्गों में आयोजित की गयी। 45 किग्रा0 भार वर्ग में राज ने प्रथम, तसद्दु ने द्वितीय व प्रियांशु ने तृतीय स्थान, 48 किग्रा० भार वर्ग में उत्कर्ष ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय व अभिषेक ने तृतीय स्थान, 51 किग्रा० भार वर्ग में आजाद ने प्रथम, आदित्य चौहान ने द्वितीय व विजय ने तृतीय स्थान, 55 किग्रा0 भार वर्ग में उस्मान ने प्रथम, सूरज ने द्वितीय व तेजस ने तृतीय स्थान, 60 किग्रा0 भार वर्ग में अमितेश ने प्रथम, मिर्जा ने द्वितीय व रमाकान्त ने तृतीय स्थान, 65 किग्रा0 भार वर्ग में कैफ ने प्रथम, रमीश ने द्वितीय व प्रशान्त ने तृतीय स्थान, 71 किग्रा० भार वर्ग में अतुल ने प्रथम, प्रांजल ने द्वितीय व सुमित ने तृतीय स्थान, 80 किग्रा० भार वर्ग में शिवम शुक्ला ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय व जमजम ने तृतीय स्थान, 82 किग्रा० भार वर्ग में आलोक यादव ने प्रथम, दानिश ने द्वितीय व मनिराम ने तृतीय स्थान तथा 110 किग्रा0 ने धर्मवीर वर्मा ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय व राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अभिषेक उपाध्याय कुश्ती प्रशिक्षक, अमित चौरसिया एवं सुमेधा यादव आदि लोग उपस्थित थे।
हैण्डबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच स्टेडियम-ए एवं स्टेडियम-बी के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए ने स्टेडियम-बी को 14-11 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शशिकान्त, अभिषेक, राज, हिमांशु, अटल, आलोक, समसुद्दीन एवं दीपक रहे।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण माननीय जिलाध्याक्ष भाजपा अम्बेडकरनगर श्री त्रयम्बक तिवारी जी द्वारा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त प्रशिक्षकगण श्री देशपाल सिंह फुटबाल प्रशिक्षक, सुश्री शिप्ली गौतम हैण्डबाल प्रशिक्षक, श्री अमित जूडो प्रशिक्षक, श्री अभिषेक उपाध्याय कुश्ती प्रशिक्षक, श्री अदनान अहमद हॉकी प्रशिक्षक श्री सत्यम सिंह, भारोत्तोलन प्रशिक्षक कार्यालय स्टाफ श्री अनुपम प्रजापति एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा उपस्थित समस्त खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(शीला भट्टाचार्या) क्रीडाधिकारी अम्बेडकर नगर।