इस न्यूज को सुनें
|
दोस्तपुर, सुलतानपुर।(आशा भारती नेटवर्क) अखिल भारतीय कुश्ती में अयोध्या व बनारस का रहा दबदबा दोस्तपुर राम लीला मैदान में एक दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में शुक्रवार को एक तरफ जहां अयोध्या के पहलवान सुदामा दास ने अजय दिल्ली को पटकनी दिया वहीं संतोष पहलवान बाबा राठी के चेले राहुल अयोध्या को पांडन गोरखपुर ने चारों खाने चित्त किया व आशीष दिल्ली की कुश्ती बराबरी पर छूटा, इसी क्रम में अजीत पहलवान गोरखपुर से परमिंदर दिल्ली की कुश्ती भी बराबर रही राजेश सिंह बनारस व गौरव हरियाणा बराबर पर छूटा, लाल जी बनारस की कुश्ती बीस हज़ार बनारस के नेहरू पहलवान ने सुरेश हरियाणा को चारो खाने चित्त किया, कुश्ती के आयोजक पवन मिश्र, पूर्व चेयरमैन मिथिलेश कुमार मिश्र, अजय सोनी, राय साहब सिंह ने सफल दंगल के लिए जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।