इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अयोध्या। आज दिनांक 24 नवंबर को समय साम 16.00 बजे सीता देवी पत्नी संतोष कौशल थाना-नौगड जिला- सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष ने अचानक सरयू पुराने पुल से पारिवारिक कलह के कारण नदी मे कुद गई डयूटी पर मौजूद जल पुलिस चौकी प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य आ० नित्यानंद आ०मनोज पाल आ०लाल मणि आ० दुर्गा प्रसाद तथा SDRF मेजर मेराज हुसैन आ० शंकर दयाल आ०अनुपम दुबे ने त्वरित कार्रवाई करके सीता देवी को बचा लिया गया तथा उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया। परिवारजनों ने अयोध्या पुलिस का धन्यवाद किया।