इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता /अंबेडकर नगर 25 नवंबर 2023। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर तहसील आलापुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अछती, प्राथमिक विद्यालय इंदई पुर, प्राथमिक विद्यालय इंदई पुर पिपरा, प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर खुर्द तथा प्राथमिक विद्यालय अन्नापुर में बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बीएलओ से फॉर्म 6,7,8 के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023, विशेष अभियान की तिथियां 26 नवंबर 2023, 2 दिसंबर, 3 दिसंबर 2023, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर 2023, निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है। विशेष अभियान में समस्त बूथों पर बीएलओ द्वारा एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुनरीक्षण अवधि में विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहते हुए फार्म – 6, 6A, 7 और 8 प्राप्त करेंगे। नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेन्ट्स के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।आयोग की अपेक्षा है कि समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण पर विशेष बल दिया जाना है जिससे “कोई मतदाता न छूटे ” (No Voter to be left behind) “जेण्डर रेशियो, ऐज – कोहार्ट को बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिला मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर जमा कराया जाय। जिससे लिंगानुपात की विषमताओं को दूर किया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची में नाम बनवाने हेतु छात्र/छात्राओं में जागरूकता फैलाएं। जिससे अधिक से अधिक फॉर्म एकत्र हो सके। बी एल ओ को निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर जाकर छूटे हुए मतदाताओं का फार्म भरवायें । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मिड डे मील, भोजन के बारे में, पठन-पाठन व अन्य जानकारी ली।