इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी अंबेडकर नगर 28 नवंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘CM Dashboard’ के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर ‘CM Dashboard’ के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है,जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं तथा इसी के आधार पर जनपदों तथा अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी , आबकारी, खाद्य, स्टाम्प आदि के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत समय अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी राजस्व से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित मुकदमों को निर्धारित समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एआईजी स्टांप, डीएसओ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।