इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 01 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खण्डवार व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय निर्माण हेतु आवंटित नये लक्ष्य को ससमय निमार्ण पूर्ण कराते हुए जियोटैग करायें, ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त केयर टेकर के मानदेय भुगतान समय से कराते हुए एवं समय से खुलवायें। बैठक के दौरान डीपीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 28 मॉडल ग्राम पंचायतों अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराते हुए धनराशि व्यय कराये, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल चयनित 529 मॉडल ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 486 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना पूर्ण करा ली गयी है अवशेष ग्राम पंचायतों की कार्य योजना शीघ्र ही पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। व्यक्तिगत शौचालय के रेट्रोफिटिंग में खराब प्रगति वाले विकास खण्डों को निर्देशित किया गया कि शौचालय में पायी गयी कमियों को ठीक कराते हुए जियोटैग करायें, जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) को एक्सपोजर विजिट हेतु विकास टाण्डा के चिन्तौरा ग्राम पंचायत में ले जाने के निर्देश दिये गये। डीपीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक शौचालयों पर साफ सफाई हेतु केयरटेकर के रुप में जनपद में अब तक ₹12.99 करोड़ दिए जा चुके हैं। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०), जिला कन्सल्टेन्ट, योजना सहायक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ). डी०पी०एम० उपस्थित रहे।