इस न्यूज को सुनें
|
कृषि ऋण में केसीसी की संख्या बढ़ाने के लिए सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को अधिक से अधिक ऋण वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया । बैंकों में वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति सितंबर तिमाही तक 62.56 प्रतिशत है। जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षा ऋण, मुद्रा योजना,एसएचजी एनआरएलएम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु 31 दिसंबर तक का समय दिया गया। इसी के साथ नाबार्ड द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2024-25 के अंतर्गत 3479.15 करोड़ वार्षिक ऋण योजना का बुकलेट लॉन्च किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, एलडीएम, जिला सूचना अधिकारी, बैंक के डीसी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।