इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मून मेडिकल एजेंसी पटेलनगर अकबरपुर अम्बेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव को देखा गया मौके पर औषधियों के क्रय-विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान मून मेडिकल एजेंसी से 03 संदिग्ध औषधियों के नमूने भी संकलित किए गए तथा जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसको 03 दिनों के अंदर ठीक कराने का निर्देश दिया गया। कैमरे की जांच की गई मौके पर कैमरा कार्यरत पाया गया।