इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिला जेल अंबेडकर नगर मे जेलर श्री जी एस यादव के संरक्षण में आज दिनांक 4.12.2023 को जिला जेल अंबेडकर नगर में ISHTH कैंपेन का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में किया गया कैंपेन के मुख्य अतिथि श्री अविनाश सिंह जिलाधिकारी अंबेडकर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया सभी कैदियों की जांच सेवाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कैंपेन के अंतर्गत सभी कैदियों का पांच प्रकार की जांच यानी स्क्रीनिंग किया जाना है जिसमें यह मुख्य हैं एचआईवी स्क्रीनिंग, टीवी स्क्रीनिंग, एस टी आई स्क्रीनिंग हेपेटाइटिस बी एवं सी स्क्रीनिंग, किया जाएगा स्क्रीनिंग उपरांत रिएक्टिव केसों को कंफर्मेटरी टेस्ट करके उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जाएगा। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस माह में माइक्रो प्लांट तैयार कर सभी कैदियों की जांच इस स्क्रीनिंग जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी और इसमें रिएक्टिव केसों को रेफरल कर संबंधित सेंटर पर उनका पूर्ण इलाज सुनिश्चित कराया जाएगा कार्यक्रम में टी आई परियोजना प्रबंधक सुधीर सिंह upnp प्लस से रामलाल पाल अहाना एवं सीएससी तथा ए आर नगर से उपस्थित रहे स्क्रीनिंग हेतु के के सिंह केपी मौर्य और के के यादव, टीवी विभाग के डीपीसी अखिलेश प्रताप सहित सभी लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।