इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 4 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एडवाइजरी समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार वर्मा अवगत कराया गया कि कि जनपद में कुल 61 रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र है। तीन रजिस्टर्ड केंद्रों ने संशोधन के लिए आवेदन किया है तथा तीन नये पंजीयन के लिए भी आवेदन किए गए हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर अवैध सेंटरों पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जहांगीरगंज में स्थित एक अवैध सेंटर को सील करते हुए एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा,पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. हसीन व समिति के सभी सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।