इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 04 दिसंबर 2023। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में प्राप्त फॉर्म 6, 7,8 की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सेक्टर संख्या 01 से 50 तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुलाया गया।जिसमें बूथ वार चर्चा की गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि एक बूथ पर फॉर्म 8 के एक भी फॉर्म नहीं मिले हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मानक से अधिक मिले फॉर्म की स्थलीय जांच करने के निर्देश दिए गए। जहां पर फॉर्म कम मिले हैं वहां पर 9 दिसंबर 2023 तक बीएलओ के माध्यम से फार्म की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएलओ डोर टू डोर जाकर छूटे हुए वोटरों से फॉर्म 6, 7, 8 भराया जाय। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि बीएलओ से बात करके प्रतिदिन फार्म मांगे। जो भी फॉर्म प्राप्त होते हैं उसको दो से तीन दिन के अंदर फीड कराया जाए।
साथ ही साथ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सुपर वाइजर तथा बीएलओ के साथ बैठक कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्र करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन बीएलओ ,सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6, 7, 8 भरवारा जाए। बैठक के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।