|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
*दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक निर्धारित है। इस अवधि में दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान तिथियां अवशेष हैं।* निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05-01-2024 को किया जायेगा। उक्त पुनरीक्षण में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के उद्देश्य से आवश्यक है कि इस पुनरीक्षण में युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं से इस आशय का एक प्रमाण पत्र लिया जाए कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु फॉर्म भर दिया गया है।बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौके पर उपस्थित हुए हैं।





