इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में आज दिनांक 09-12-2023 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं माल्यापर्ण करके डा० श्रीमती जया पाठक, माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, की उपस्थिति में एवं श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के देख-रेख में तथा जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में कराया गया।
इसके अतिरिक्त पुरानी कचहरी अकबरपुर अम्बेडकरनगर स्थित पारिवारिक न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री अनिल कुमार सिंह-प्रथम, माननीय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय अम्बेडकरनगर द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं माल्यापर्ण करके श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की देख-रेख एवं पारिवारिक न्यायालय के कर्मचारीगण एवं वादकारीगण की उपस्थिति में कराया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 16 अदालतें लगायी गयी। श्री अनिल कुमार सिंह-प्रथम, माननीय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय द्वारा 18 वैवाहिक एवं पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। डा० श्रीमती जया पाठक, माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर द्वारा 220 यादों का निस्तारण करते हुये रू0 2,11,000/- (दो लाख ग्यारह हजार रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम, द्वारा 03 वादों का निस्तारण करते हुए रू0 1500/- (एक हजार पांच सौ रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित गया। श्रीमती नेहा आनन्द, विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० अधिनियम, द्वारा 04 वादों का निस्तारण करते हुए रु० 1500/- (एक हजार पांच सौ रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित गया। श्री सुशील कुमार चतुर्थ, अपर जिला जज, पॉक्सो-प्रथम, द्वारा 02 वादों का निस्तारण करते हुए रू0 1000/- (एक हजार रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित गया। श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज, द्वितीय, अम्बेडकरनगर, द्वारा 02 वादों का निस्तारण करते हुये रू0 500 (पांच रूपये) – अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्रीमती प्रियंका सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अम्बेडकरनगर द्वारा सबसे अधिक 4026 वादों का निस्तारण करते हुए रू0 98,120/- (अठानवे हजार एक सौ बीस रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया जिसमें श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया द्वारा ऐतिहासिक निर्णय देते हुये लगभग 32 वर्षों से लम्बित वाद सरकार बनाम रामप्यारे अ0सं0 29/1991 धारा-279, 337, 338, 427, 304ए० भा०दं०सं० थाना अकबरपुर एवं 26 वर्षों से लम्बित वाद एन०सी०आर० 02/1998 धारा 323, 504 ना०दं०सं० थाना-बसखारी सरकार बनाम राजाराम आदि को निस्तारित करते हुये समाप्त किया गया। श्री शैलेश कुमार मौर्य, सिविल जज, (सी०डि०) अम्बेडकरनगर द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया। सुश्री गार्गी, सिविल जज (सी०डि०) त्वरित / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 775 वादों का निस्तारण करते हुए 6,700/- (छः हजार सात सौ रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया। सुश्री मेघा चौधरी, सिविल जज (जू० डि०) अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 472 वादों का निस्तारण करते हुए 3,200/- (तीन हजार दो सौ रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया एवं 2,26,657/- (दो लाख छब्बीस हजार छः सौ सत्तावन रूपये) का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। श्री अभिषेक सिंह-III, अपर सिविल जज (जू०डि०) त्वरित-प्रथम, अम्बेडकरनगर, द्वारा कुल 784 वादों का निस्तारण करते हुए रू0 7800/- (सात हजार आठ सौ रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया।
इसके अतिरिक्त इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, अम्बेडकरनगर द्वारा 31 वादों का निस्तारण करते हुये 44,04,271/- (चौवालिस लाख, चार हजार दो सौ इक्हत्तर रूपये) क्षतिपूर्ति दिलवाई गई।
इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 6308 वाद, जनपद अम्बेडकरनगर के राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 18705 राजस्व वाद, विद्युत विभाग के 4613 वाद एवं जनपद के अन्य विभागों द्वारा 16605 वाद, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उ०प्र० ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक सहित जनपद के अन्य बैंकों द्वारा स्टाल लगाकर 681 वादनिस्तारित करते हुये 4,84,83,994/- रू० का समझौता किया गया जिसमें से 1,38,86,875/- रू० तत्काल वसूल किया गया। इस प्रकार कुल प्री-लिटिगेशन के 40604 वादों का निस्तारण हुआ। कुल मिलाकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 46912 वादों का निस्तारण किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में श्रीमती मीरा गोठलवाल, अपर जिला जज चतुर्थ, श्रीमती पूनम सिंह-द्वितीय, अपर जिला जज पंचम, श्री परविन्द कुमार, अपर जिला जज त्वरित प्रथम, सुश्री ज्योत्सना मणि यदुवंशी, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर, श्री विमल कुमार गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री शिव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर, श्री अमित कुमार वर्मा, न्यायालय प्रबन्धक, श्री मनोज कुमार पाण्डेय, केन्द्रीय नाजिर, श्री ओमकेश पाण्डेय, सहायक नाजिर, श्री प्रदीप कुमार, लिपिक, जि०वि०से०प्रा०, श्री इशरतुल्लाह, लिपिक, जि०वि०से०प्रा०, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिवक्तागण श्री रमेश राम त्रिपाठी, श्री राजेश तिवारी श्री शरद पाण्डेय, एवं सुश्री बुतूल जेहरा उपस्थित रहे व फंट आफिस एवं लीगल एड क्लीनिक एवं ई-सेवा केन्द्र पर नियुक्त पराविधिक स्वंय सेवकों सहित अन्य वादकारीगण य अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।