इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 09 दिसंबर 2023। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष त्रियंबक तिवारी,अन्य जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थिति रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2023 को यशोभूमि द्वारिका नई दिल्ली से शुभारम्भ किया गया था। पी०एम० विश्वकर्मा योजना को प्रदेश के 09 जनपदों यथा-अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ में प्रथम चरण में संचालित किया जा रहा है। पी०एम० विश्वकर्मा योजना में हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगर एवं शिल्पकारों के द्वारा आवेदन किया जा रहा है।
जनपद में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
*इससे जनपद में महिलाएं भी होगी आत्मनिर्भर* इस योजना में कुल-18 ट्रेड – बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाला, मरम्मतकार, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, गुड़िया और खिलौने बनाने वाला, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बुनने वाला इच्छुक शिल्पकार / कारीगर आवेदन कर सकते हैं। जिसमें लाभार्थी को 05 दिन के प्रशिक्षणोपरान्त 2500 रू0 मानदेय एवं सम्बन्धित टूलकिट क्रय हेतु रू0 15,000/- का ई-बाउचर प्रदान किया जायेगा और ऋण के इच्छुक लाभार्थियों को 5 प्रतिशत के ब्याज की दर पर क्रमशः 1 लाख एवं 2 लाख यूनिट स्थापित किये जाने हेतु प्रदान किया जायेगा। जनपद-अम्बेडकरनगर में अब तक कुल 26686 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 23009 एवं 3677 नगरी निकाय में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें बैंकों द्वारा अब तक 17000 आवेदन पत्र अपने स्तर से निस्तारित किया जा चुका है। जिसमें द्वितीय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से कुल 2145 आवेदन निस्तारित किये गये हैं जिसमें 1726 आवेदन तृतीय स्तर पर प्रेषित किया गया है। जिसमें आज तृतीय स्तर पर चयनित दर्जी ट्रेड में 19 लाभार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
जनपद के 07 लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किया गया है आमंत्रित
उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अम्बेडकरनगर पी०एम० विश्वकर्मा योजना में उ०प्र० के साथ ही साथ पूरे भारत वर्ष में प्राप्त आवेदन पत्र से लेकर समस्त चरणों में प्रथम स्थान पर है। जनपद-अम्बेडकरनगर के लिए यह एक गौरव का विषय है कि *जनपद के कारीगरों एवं हस्ताशिल्पियों को लाभान्वित कराने में प्रथम स्थान पर है।* इसी के तारतम्य में भारत सरकार के एम०एस०एम०ई० मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लालकिला नई दिल्ली के प्राचीर से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनपद-अम्बेडकरनगर के 07 लाभार्थियों को सम्मानित किये जाने हेतु आंमत्रित किया गया है।
*प्रशिक्षार्थियों के चेहरे पर दिखाई दे खुशी की लहर* प्रशिक्षण कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों द्वारा मेरी जुबानी मेरी कहानी के तहत अपनी सफलता के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षार्थियों ने देखा पीएम का लाइव प्रसारण
सभागार में ही प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत लाभार्थियों से सीधा संवाद किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत लाभार्थियों को मिल रहे लाभ के लिए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना से पात्र लाभार्थियों को उनके जरूरत के अनुसार उपकरण लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण पुस्तक का विमोचन किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग प्रबंधक अजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अंबेडकरनगर, जिला सूचना अधिकारी, एलडीएम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।