इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता
अम्बेडकर नगर। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पूर्णतः ऑनलाइन संचालित ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद अम्बेडकरनगर की चयनित संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट..http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से निर्गत तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारिणी के अनुसार पिछड़े वर्गों के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जो किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो, वार्षिक आय रू. 01 लाख तक हो, उम्र 35 वर्ष से कम हो तथा इण्टरमीडियट (10+12) उत्तीर्ण हो, द्वारा ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17.12.2023 तक आमंत्रित किया जाता है। तत्पश्चात आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित 02 प्रतियों में उक्त अंतिम तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कक्ष संख्या-55, विकास भवन, अम्बेडकरनगर में जमा करना अनिवार्य है। उक्त वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उपलब्ध है।
मुख्य विकास अधिकारी,
अम्बेडकरनगर।