इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 12 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में माह नवंबर 2023 में प्रदेश के 75 जनपदों में जनपद अंबेडकर नगर को ओवरऑल (विकास कार्य एवं राजस्व) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रत्येक माह जिले की रैंकिंग जारी की जाती है, सीएम डैशबोर्ड पर अब सभी योजनाओं की प्रगति विभागवार दर्ज होती है। इसी क्रम में माह नवंबर 2023 की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें ओवरऑल (विकास कार्य एवं राजस्व) में जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि सीएम डैशबोर्ड द्वारा जारी विकास कार्य की रैंकिंग में भी जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा विकास ओवरऑल (विकास कार्य एवं राजस्व) एवं विकास कार्यों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सदानंद गुप्ता सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी है एवं उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी आगे भी टीम भावना के साथ इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।