इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 12 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एक्स- ग्रेसिया ई-श्रम बाल श्रम, उन्मूलन समिति टास्क फोर्स जिला श्रम बंधु की बैठक की गई।
बैठक का संचालन सहायक श्रमायुक्त राज बहादुर यादव द्वारा किया गया, बैठक में ई-श्रम धारकों की मृत्यु/विकलांगता पर 2 लाख तथा कन्या विवाह में 55 हजार तथा श्रमिक कार्ड धारकों के दुर्घटना मृत्यु में 5 लाख दिए जाने पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा पंजीयन बढ़ाने तथा लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ देने तथा मजदूरों बच्चों को साइकिल देने तथा श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त शिक्षा सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) श्रमिकों के लिए तथा नेशनल पेंशन व्यापारियों के लिए योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए एवं ग्रामीण जो ई-श्रम कार्ड धारक हैं जिनकी दुर्घटना में मृत्यु/ विकलांगता हो गई हो वह आवेदन करके 2 लाख श्रम विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी , सम्बंधित कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।